बेगूसराय:गुजरात के कोचिंग क्लास में आग लगने के बाद बेगूसराय में नगर निगम ने सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं. निगम ने सभी संचालित कोचिंग क्लासेज के सुरक्षा मानदंडों का जायजा लेने के लिए एक कमिटी का गठन किया है और कहा कि जो भी मानदंड पर खरे नहीं उतरेंगे उसे बंद कराया जाएगा.
कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी
गुजरात के चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग और उसके बाद टॉप फ्लोर पर कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चों की बारी-बारी से दर्दनाक मौत का मंजर पूरा देश नहीं भूल पाया है. इसकी गूंज अब बेगूसराय तक सुनाई देने लगी है. बेगूसराय में सैकड़ों कोचिंग संस्थानें हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर ना ही निबंधित हैं और ना ही सुरक्षा मानदंडों को पूरा करते हैं.