पटना : तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. लगातार मेरे ऊपर हमले किए जा रहे हैं. यह सबकुछ प्रायोजित है. मुझे मारने की साजिश रची जा रही है. तेजप्रताप ने एफआईआर करा दिया है.
बोले तेज प्रताप- मेरी हत्या की साजिश के तहत हुआ हमला - जीतन राम मांझी
तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रायोजित रूप से मेरे ऊपर हमले किए जा रहे हैं. मेरी हत्या की साजिश हो रही है.
क्या कहना है तेज प्रताप का :-
- मेरे बाउंसर ने मारपीट नहीं की है.
- मेरे बाउंसर पर ही हमला किया गया है.
- मेरे बाउंसर के साथ नोच-खसोट की गयी है.
- जब हम वोट देकर निकले तो हमारी गाड़ी पर हमला किया गया.
- एक फोटोग्राफर ने कैमरे से मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.
- हवाई अड्डा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
- मुझे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
- तेज प्रताप ने कहा कि इसके लिए हमने सरकार को भी अवगत कराया है.
बता दें कि, तेज प्रताप यादव के समर्थकों का हंगामा देखने को मिला है. समर्थकों और बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की. तेज प्रताप यादव वोटिंग करने पहुंचे थे. ई रिक्शा से वह मतदान केन्द्र पहुंचे. जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तेज प्रताप के बॉडीगार्ड हंगामा करने लगे. बाउंसर्स ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की.
इधर, निजी सुरक्षाकर्मी को बूथ तक ले जाने पर चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि अभी वह डीएम से रिपोर्ट मांगे हैं. इधर डीएम ने भी संबंधिक अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.