समस्तीपुर:रमजान के पाक महीने में इस साल बाजार भी काफी खास है. सेवई और खजूर के मांग देखते हुए बाजार भी कुछ खास तरीकों से सजाया गया है. इस बार जहां कोलकाता का शुगर-फ्री सेवई बाजार में खूब बिक रहा है, तो वहीं तुर्की और मक्का मदीना से आये शुगर-फ्री खजूरों की मांग जोरों पर है.
शुगर-फ्री खजूर और सेवई से पटा बाजार
इस साल की खास बात यह है कि जिले में सेवई और खजूर की कई वैराइटी मौजूद है. वैसे सामान्य और शुगर-फ्री खजूर की कीमतों में काफी फर्क है. तुर्की और मक्का मदीना से आया शुगर- फ्री खजूर जहां 250 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, कोलकाता से आये सामान्य खजूर की कीमत 120 रुपये किलो है. वैसे तो खजूर की सभी वैराइटी खूब बिक रही है, लेकिन तुर्की और मक्का- मदीना से आये शुगर फ्री खजूर की बिक्री काफी ज्यादा है.