पटना: राजधानी में हम की कोर कमेटी की बैठक होने वाली है. सरकार को घेरने के उद्देश्य से हम ने बैठक बुलाई है. हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के आवास पर ये बैठक होगी. इस दौरान कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य को लेकर के सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में कई लोग मौजूद रहेंगे.
पटना: हम ने बुलाई बैठक, सरकार को घेरने पर होगी चर्चा - meeting
पटना में हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के आवास पर बैठक होगी. बैठक में कई लोग मौजूद रहेंगे. जिसमें सरकार की नाकामी को लेकर उसे घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी.
हम ने बुलाई बैठक
आज अपने आवास पर हम सुप्रीमो जीता राम मांझी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में संगठन के साथ-साथ सदस्यता अभियान और वर्तमान राजनीतिक परिचर्चा पर फोकस किया जायेगा. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि जिस तरह बिहार में कानून व्यवस्था की हालत खराब है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी गिरावट आई है. मुजफ्फरपुर कांड पर सरकार का सिस्टम फेल होता दिख रहा है.
सरकार को घेरने की तैयारी
बिहार में जिस तरह से विपक्ष गायब है ऐसे में सरकार को घेरने के लिए किसी भी दल ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. कुछ दिन बाद ही विधानसभा का सत्र शुरू होगा. इस दौरान सरकार को कैसे घेरा जाए, आज के बैठक में इसपर चर्चा की जाएगी.