पूर्णिया :लॉक डाउन 3 में ग्रीन और ऑरेंज जोन इलाको में मिली छूट से कामगारों की ज़िंदगी पटरी पर उतरती दिख रही है. छोटे-छोटे कामगार मजदूर अपने-अपने कामो में जुट गए हैं. वर्क शॉप में काम करने वाले मजदूरों को इस बात की खुशी है कि अब कमाई कर घर में चुल्हा जलेगा. वहीं, परिवार का ठीक ढंग से पालन पोषण कर सकते हैं.
लॉक डाउन 3.0 में छूट मिलते ही धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही मजदूरों की जिंदगी - work shop
लॉक डाउन में थोड़ी छूट मिलने से सड़कों पर चहलपहल बढ़ गई है. वहीं, रोजमर्रा कमाने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली है.
सरकार ने लॉक डाउन 3 में ग्रीन एवम ऑरेंज जोन कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इस जोन के इलाकों में कामगारों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है. लॉक डाउन की वजह से जहां लोगों के घर में चुल्हा जलना मुश्किल हो गया. वर्क शॉप में काम कर रहे कामगारों को इस बात का सुकून है कि जिंदगी पहले की तरह ही सामान्य हो जाएगी. रोज की कमाई से परिवार को दो वक्त की रोटी मुहैया करा पाएंगे.
बंद पड़े काम का होगा निपटारा
वहीं, वर्क शॉप मालिक दिलीप कुमार राय का कहना है कि लॉक डाउन 3 में छूट मिलने से पेंडिंग पड़े काम आसानी से अब निपटा सकते हैं. वहीं, जो मजदूर उनके वर्कशॉप में काम करते हैं उन्हें अब पगार देना मुमकिन हो सकेगा. लॉक डाउन की वजह से इनलोगों के सामने भी विपत्ति खड़ी हो गई है. वर्कशॉप मालिक ने बताया कि इस मुसीबत की घड़ी में भी सभी का ख्याल रखेंगे. कम कमाई होने पर भी सभी कर्मी को वेतन देंगे.