नई दिल्ली/पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे देने का दौर जारी है. अब बिहार प्रभारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने दिया इस्तीफा - तेजस्वी यादव
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस्तीफा दिया है. बिहार में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की शक्ति सिंह गोहिल ने जिम्मेदारी ली.
शक्ति सिंह गोहिल ने हार की जिम्मेदारी ली
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस्तीफा दिया है. बिहार में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की शक्ति सिंह गोहिल ने जिम्मेदारी ली. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया है.
40 में से सीर्फ एक सीट पर कांग्रेस को सफलता
बता दें कि कांग्रेस, महागठबंधन का हिस्सा बनकर प्रदेश में लड़ी थी. 40 में से सीर्फ एक सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली थी. सूबे में मिली हार को लेकर पार्टी के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. कोई 'एकला चलो रे' की बात करने में जुटा है तो कोई साथ में रहकर आगे बढ़ने पर जोर दे रहा है.