रोहतास: बिहार में चमकी का कहर जारी है. इस बीमारी से अबतक दर्जनों बच्चों की मौत हो चुकी है. रोहतास जिला अब तक इस बीमारी से अछुता था. लेकिन अब यहां भी चमकी ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. रोहतास में चमकी बुखार से मौत का पहला मामला सामने आया है. मामला नौहट्टा इलाके का है जहां 7 वर्ष के सनी को अचानक बुखार आया और बुखार के बाद उसकी मौत हो गई.
बिहार में चमकी बुखार का कहर: रोहतास में 7 साल के बच्चे ने तोड़ा दम - पुलिस
रोहतास जिला भी अब चमकी की चपेट में आ गया है. चमकी बुखार से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई.
चमकी की चपेट में एक और मासूम
बताया जाता है कि नौहट्टा के राम लखन चेरो के सात वर्षीय बेटे सनी को अचानक सिर में तेज बुखार आया और बेचैनी बढ़ गई. उसके बाद आनन फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की मानें तो बच्चे की मौत डेहरी और सासाराम के बीच हुई है.
इलाके में सनसनी
इधर जिला प्रशासन की ओर चमकी बीमारी से मौत की आशंका को लेकर बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया. पूरा मामला पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में चमकी बुखार से मृत्यु होने की आशंका व्यक्त की है. चमकी बुखार से मौत की खबर मिलते में ही इलाके में सनसनी फैल गई है. वही जिले का स्वास्थ्य महकमा सचेत हो गया है.