पूर्णिया: जिले में एक रसोइया की बर्बरता सामने आई है. मामला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मध्य विद्यालय का है. विद्यालय के प्रखंड शिक्षक अखिलेश कुमार पर रसोइया ने चावल का गर्म माड़ फेंक दिया. इस घटना से शिक्षक का पूरा शरीर झुलस गया है. इलाज के लिये उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रसोईया ने शिक्षक पर फेंका गर्म माड़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अखिलेश कुमार कक्षा में पढ़ा रहे थे कि अचानक स्कूल की रसोईया ममता देवी तेजी से दौड़ती हुई आयी और उनपर गर्म माड़ फेंक दिया. जिसके बाद उनका शरीर बुरी तरह से झुलस गया.
किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी दोनों के बीच
अखिलेश कुमार का कहना है कि ममता से किसी प्रकार की न तो दुश्मनी थी और न ही किसी बात को लेकर तू तू- मैं-मैं हुई थी. आखिर उसने ऐसा क्यों किया, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
रसोइया ममता देवी के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. घायल शिक्षक के बयान पर रसोइया ममता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पुलिस कर रही हर पहलुओं पर जांच
ममता द्वारा अखिलेश पर गर्म चावल का माड़ फेंकना कई सवाल खड़े करता है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल अखिलेश का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. अब वो खतरे से बाहर हैं.