बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

22 जून तक बंद रहेंगे बिहार के सभी सरकारी स्कूल : शिक्षा विभाग

पूरे बिहार में लू का कहर जारी है. गर्मी से लोग परेशान हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को 22 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 17, 2019, 2:07 PM IST

पटनाः भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि 22 जून तक सभी सरकारी स्कूल बंद रखे जाएं. राज्य भर में तापमान एक बार फिर 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी और लू से आम लोग परेशान हैं.


बता दें कि, बच्चों का स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद 10 जून से खुलना था, लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने राजधानी के सभी स्कूलों को पहले 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया फिर इसे बढ़ाकर 19 जून कर दिया. अब शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है.


शिक्षा विभाग ने दिया आदेश
तेज धूप और लू के कारण स्कूल जाने के क्रम में बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.


अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक पटना और गया समेत सूबे के अधिकांश हिस्से में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मतलब लोगों को तपती गर्मी से रू-ब-रू होना पडे़गा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details