पटनाः भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि 22 जून तक सभी सरकारी स्कूल बंद रखे जाएं. राज्य भर में तापमान एक बार फिर 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी और लू से आम लोग परेशान हैं.
बता दें कि, बच्चों का स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद 10 जून से खुलना था, लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने राजधानी के सभी स्कूलों को पहले 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया फिर इसे बढ़ाकर 19 जून कर दिया. अब शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है.