पटना : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज के बयान ने राजनीति में नया भूचाल ला दिया है. इस बयान पर राजनेता अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खासकर जदयू नेता बयान पर पलटवार करने में लगे हुए हैं.
JDU आगबबूला- 'हिन्दू घर में पैदा हुए हैं, टोपी भी पहनते हैं टीका भी लगाते हैं' - भाजपा
संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान को हमलोग गंभीरता से नहीं लेते हैं. ये लोग ठोंग रचने वाले व्यक्ति हैं.
डिजाइन फोटो.
'मानसिक रूप से दिवालिया हैं गिरिराज'
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने गिरिराज सिंह पर करारा हमला बोला है. उन्होंने उन्हें मानसिक रूप से दिवालिया घोषित किया है.
- गिरिराज सिंह के बयान को हमलोग गंभीरता से नहीं लेते हैं.
- गिरिराज सिंह हिन्दुत्व के लाइन पर चलते हैं.
- हमलोग भी हिन्दू परिवार में पैदा लिए हैं, लेकिन हमलोग टोपी भी पहनते हैं और टीका भी लगाते हैं.
- हमलोग वो नहीं जो ढोंग रचते हैं कि, 'मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारिख नहीं बताएंगे.'
- ये लोग ठोंग रचने वाले व्यक्ति हैं.
- हमलोग पूजा पाठ दिखाने के लिए नहीं करते हैं. ये लोग दिखाने के लिए करते हैं.
- गिरिराज सिंह का जो बयान है वह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही दे सकते हैं.
- एनडीए में सब ठीक है. कुछ लोग खीर बनने के बाद किरासन तेल डालने का काम करते हैं. वही किया जा रहा है.
- ऐसे लोगों पर लगाम लगाना चाहिए. पहले लगाम लगाते तो यह दिन नहीं देखने पड़ते.