बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

फिल्म आर्टिकल 15 का विरोध जारी, प्रदर्शित करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी - फिल्म

संगठन के लोगों ने कहा कि इस फिल्म का थीम झूठ पर आधारित है और जाति विशेष के लोगों की अस्मिता पर यह चोट करने के समान है.

फिल्म आर्टिकल 15 का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 1, 2019, 3:05 PM IST

बेगूसराय: जिले में फ़िल्म आर्टिकल 15 का विरोध शुरू हो गया है. भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले इसके दर्जनों समर्थकों ने आज भी सिनेमा हॉल जाकर फिल्म आर्टिकल 15 का विरोध जारी रखा.

फिल्म रिलीज के पूर्व ही दी गई थी चेतावनी

जिले में फिल्म रिलीज होने के पूर्व से ही तमाम संगठन इस फिल्म के प्रदर्शित करने पर विरोध करने की चेतावनी दे रहे थे. इसी कड़ी में भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले सिनेमा हॉल में लगे फिल्म आर्टिकल 15 के पोस्टर हटाए गए और संचालक को चेतावनी दी गई कि अगर फिल्म का प्रदर्शन किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

फिल्म आर्टिकल 15 का विरोध जारी

'किसी भी सिनेमाघर में नहीं चलने देंगे फिल्म'

संगठन के लोगों ने कहा कि इस फिल्म का थीम झूठ पर आधारित है और जाति विशेष के लोगों की अस्मिता पर यह चोट करने के समान है. प्रदर्शनकारी किसी भी कीमत पर जिले के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म आर्टिकल 15 को नहीं चलने देने की चेतावनी दे रहे हैं. वहीं, सिनेमा हॉल के संचालक परेशान हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details