पटना: चुनाव के नतीजों के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब नहीं हो रहे हैं. बीजेपी ने तेजस्वी की गैर मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी की गुमशुदगी को लेकर राजद को एफआईआर दर्ज कराना चाहिए. प्रशासन ढूंढने में सक्षम है.
तेजस्वी की गैर मौजूदगी पर सवाल
चुनाव के नतीजों के बाद से तेजस्वी यादव ना पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं और ना ही मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं. उनकी गैर मौजूदगी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा ने कहा है कि तेजस्वी यादव कहीं गुम हो गये हैं. ऐसे में आरजेडी को उन्हें ढूंढना चाहिये.
FIR दर्ज कराए RJD
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि यदि आरजेडी उन्हें ढूंढने में असक्षम है तो थाने में एफआईआर दर्ज कराएं. प्रशासन तेजस्वी को ढूंढ निकालेगी. महागठबंधन पर तंज कसते हुये प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि चुनाव में करारी हार की वजह से तेजस्वी मुंह छुपाए चल रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने पार्टी और गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को अपमानित किया है.
तेजस्वी की गैर मौजूदगी पर सियासत तेज 'तेजस्वी अस्वस्थ हैं'
इधर, हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना है कि बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष की चिंता करने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी अस्वस्थ हैं. जैसे ही वह स्वस्थ होंगे जनता के सामने होंगे और एक बार फिर से बीजेपी के कुकर्मों की पोल खोलेंगे.