पटना:कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दावा किया है कि बिहार में हर घर नल योजना जो चल रही है वह सबसे बड़ी योजना है. इस पर योजना पर सरकार काम कर रही है.
बीजेपी के महामंत्री के बयानबाजी पर पलटवार
बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र सिंह के बयानबाजी पर उन्होंने पलटवार किया है. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसे निश्चित तौर पर मंत्रालय में शिकायत करनी चाहिए. खबर में बने रहने या मीडिया में शिकायत करने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा.
सरकारी योजना पर भ्रष्टाचार का आरोप
आपको बता दें कि बीजेपी के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर नल योजना पर बयान दिया था. उन्होनें कहा कि इसमें काफी भ्रष्टाचार है, सही से कहीं भी पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है.
बयान देते कृषि मंत्री प्रेम कुमार अपने ही नेताओं को दी नसीहत
इसे लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने ही नेताओं को नसीहत दी है. पशुपालन विभाग के बारे में उन्होनें कहा कि बहुत जल्द हम किसानों के लिए नई योजना लेकर आ रहे हैं. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. बिहार में एनडीए एकजुट है.