पटना:लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार मंत्रिमंडल परिषद का विस्तार हुआ है. कई नेताओं को मंत्री बनाया गया है तो कई मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं. मंत्री प्रमोद कुमार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग सौंपा गया है. पटना के विकास भवन स्थित कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कार्यालय में उन्होनें पदभार ग्रहण किया.
'मेरे लिए गौरव की बात'
इस मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वह बिहार में कला संस्कृति और खेल को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे. बिहार देशभर में कला संस्कृति की राजधानी रही है. ऐसे में कला संस्कृति का पदभार मिलना मेरे लिए गौरव की बात है. इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं.