बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

नालंदा में हत्या की आशंका पर कब्र से शव निकालते वक्त पुलिस पर हमला

नालंदा जिले में संपत्ति विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. इसके बाद शव को दफना दिया गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी कुदाल फेंककर मारने की कोशिश की गई और एक पत्रकार की पिटाई कर दी.

policeman and journalist attacked
कब्रिस्तान से निकाला गया शव

By

Published : Aug 7, 2020, 11:43 AM IST

नालंदा: जिले के बिहार थाना क्षेत्र के कटरा निवासी मो. हनी उर्फ कल्लू के पुत्र मो. सरफराज की हत्या कर दी गई थी. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने शव को गगन दीवान मोहल्ला के कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई.


पुलिसकर्मी और पत्रकार पर हमला
कब्रिस्तान से शव निकालने के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस मौजूद रही. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने शव को निकालने के बाद जब सदर अस्पताल ले जा रही थी. उसी दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर पीछे से कुदाल, डंडा फेंक कर वार दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. वहीं उग्र भीड़ ने पुलिस को खदेड़ भी दिया. इसी दौरान भीड़ ने कवरेज कर रहे एक पत्रकार प्रेम कुमार की पिटाई कर दी, जिससे वे जख्मी हो गए. पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


संपत्ति विवाद को लेकर संघर्ष
मो. हनी के पुत्रों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद 26 वर्षीय मो. सरफराज काम करने के लिए पटना चला गया. करीब पांच माह से वह पटना में रहकर फल का व्यवसाय कर रहा था. वहीं उसकी पत्नी घर पर ही रह रही थी. मृतक की पत्नी के परिजनों ने आरोप लगाया कि परिवार वालों ने एक साजिश के तहत सरफराज को बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को दफना दिया.


जांच में जुटी पुलिस
इसघटना के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गगनदीवान स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया. इस बात की जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गयी. अधिकारियों के द्वारा शव को निकालने के आदेश के बाद गुरुवार शाम कब्र से शव को निकाला गया. सदर अस्पताल में मेडिकल टीम का गठन कर पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक का एक बच्चा है और वहीं पत्नी गर्भवती है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details