गोपालगंज:बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफियाओं का खेल बदस्तूर जारी है. हालांकि शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए प्रशासनिक पहल भी लगातार की जा रही है जिसके तहत आये दिन शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है.
388 पेटी शराब बरामद
ताजा मामला गोपालगंज के बल्थरी चेक पोस्ट की है जहां उत्पाद विभाग के टीम ने जांच के दौरान ट्रक पर लदा 388 पेटी शराब बरामद किया है. कार्रवाई में ड्राईवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि धंधेबाज मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.