बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

समस्तीपुर: पूरा जिला हिट स्ट्रोक की चपेट में, आसमान पर टिकीं निगाहें

सड़कों पर चल रहे इक्के दुक्के लोगों की बात अगर बात की जाए तो इस बार मौसम इन पर कहर बन कर टूट रहा है. जिले के लोगों को मौसम ने हलकान कर दिया है. अब इन्हें इंतजार इस बात का है कि बारिश की बूंदे हो तो कुछ राहत मिले.

पूरा जिला हिट स्ट्रोक की चपेट में

By

Published : Jun 18, 2019, 11:32 AM IST

समस्तीपुर:पूरा जिला भयंकर हीट वेव की चपेट में है. यहां का तापमान बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. अधिकतम तापमान लगभग 42 डिग्री के पार है जो कि सामान्य से 8.2 डिग्री से भी ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 4 डिग्री से ज्यादा है.

हीट वेव का कहर जारी
बीते कई दिनों से चल रहे हिट स्ट्रोक का कहर जिले में साफ तौर पर देखा जा रहा है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप कहर बरपा रही है. धूप और गर्म हवा ने एक बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. हालात को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. वहीं आमजन बारिश की इंतजार में टकटकी लगाये हुए है.

हिट वेव का कहर जारी....

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
सुबह सूरज निकलने के महज कुछ घंटे बाद से ही जिले की लगभग सभी सड़कें सुनसान हो जाती है. हालात यह है कि भीषण गर्मी और हिट स्ट्रोक के कारण रोजाना कई लोग बीमार हो रहे हैं. अब तक हीट स्ट्रोक कई लोगों की जान ले चुका है. मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट पर है. सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी को समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है.

भीषण गर्मी से लोग परेशान

मौसम विभाग का आकलन
कृषि विवि उषा के मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगले एक-दो दिनों में जिले के लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 18 से 19 जून को जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होनो की संभावना बन रही है. वैसे अभी जिले में पछुआ हवा अगले एक दो दिनों तक 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन
वहीं सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि धूप में जाने से बचे. अगर बहुत आवश्यक हो तभी दिन में बाहर निकले. शरीर में पानी की कमी न होने दें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. लू लगने पर तुरंत ओआरएस का घोल पिये और पिलाएं. स्थिति अगर थोड़ी सी भी बिगड़ने लगे तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details