बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

भागलपुर: अब घर बैठे लोग ले सकेंगे जर्दालु आम का स्वाद, आपके घरों तक पहुंचाएगा डाक विभाग - भागलपुर के डाक अधीक्षक आर पी प्रसाद

लोगों को बागवानी विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. अभी 70 रुपये प्रति किलो की दर से आम मिलेगा. कम से कम 5 किलो का ऑर्डर बुक किया जाएगा. ऑर्डर मिलने के एक दो दिन बाद ही डाक विभाग के कर्मचारी आपके घरों तक आम लेकर पहुंच जाएंगे.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : May 31, 2020, 3:17 PM IST

Updated : May 31, 2020, 4:45 PM IST

भागलपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बीते 2 महीने से लगातार देशभर में लॉक डाउन है. ऐसे में डाक विभाग ने एक अनूठी पहल की है, विभाग की पहल पर भागलपुर के लोग घर बैठे फलों के राजा आम का स्वाद ले सकेंगे. इसे लेकर डाक विभाग ने बागवानी मिशन के तहत समझौता किया है. 1 जून से डाक विभाग आपके घरों तक आम पहुंचाएगा. डाक विभाग ने शुरुआती समय में पायलट प्रोजेक्ट के तहत जर्दालु आम की कीमत 70 रुपये प्रति किलो की दर से तय की है. कम से कम 5 किलो के आर्डर मिलने पर विभाग आपके घरों तक आम पहुंचाएगा.

डाक विभाग घरों तक पहुंचाएगा जर्दालु आम

करना होगा बागवानी विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर
भागलपुर के डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि आम फलों का राजा होता है. सभी आमों में जर्दालु आम सबसे अच्छा और स्वादिष्ट होता है, जो भागलपुर से है. ऐसे में डाक विभाग भागलपुर के लोगों को घर बैठे जर्दालु आम का मजा दिलाएगा. उसके लिए लोगों को बागवानी विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. अभी 70रुपये प्रति किलो की दर से आम मिलेगा. कम से कम 5 किलो का ऑर्डर बुक किया जाएगा. ऑर्डर मिलने के एक दो दिन बाद ही डाक विभाग के कर्मचारी आपके घरों तक आम लेकर पहुंच जाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घरों में बैठकर भी जर्दालु आम का स्वाद चखेंगें लोग
भागलपुर के जर्दालु आम को आमों का राजा कहा जाता है. राज्य सरकार यहां से जर्दालु आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री मंडल के सभी मंत्रियों और देश के खास नामचीन लोगों को सौगात के रूप में भेजती थी. लेकिन डाक विभाग की पहल पर खास लोगों के लिए भेजा जाने वाला आम अब सभी के लिए सुलभ हो जाएगा और लोग लॉक डाउन के दौरान घरों में बैठकर भी जर्दालु आम का स्वाद चखेंगें और उसकी मिठास का आनंद ले सकेंगे.

Last Updated : May 31, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details