बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी पर बोले GM- फोन पर बच्चे जैसी आ रही थी आवाज - सुरक्षा

पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन चौकस है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. सीआईएसएफ के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.

पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

By

Published : Jun 10, 2019, 1:19 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वहां की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. इस बाबत एयरपोर्ट के जीएम एसएम विजयन ने कहा कि रात को 9 बजकर 31 मिनट पर फोन आया, जिसमें पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई. फोन पर आवाज बच्चे की आ रही थी. यह कॉल कोलकाता से आया था.

एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
एयरपोर्ट के जीएम ने कहा कि इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है. स्थानीय प्रशासन मामले की छानबीन कर रहा है. जिस तरह की आवाज आ रही थी ऐसा लग रहा था कि किसी बच्चे ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को फोन किया था. कॉल आने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. सीआईएसएफ के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.

जानकारी देते पटना एयरपोर्ट के जीएम

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसएम विजयन ने दावा किया कि किसी भी यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. हवाई अड्डे पर सुरक्षा के तमाम प्रबंध किये गए हैं. सभी चेकिंग प्वाइंट पर सघन चेकिंग की व्यवस्था की गई है. लोगों से अपील है कि वो इसमें प्रशासन का सहयोग करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details