बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

लाजवाब : प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है यह सरकारी स्कूल, CCTV की निगरानी में होती है पढ़ाई

तिलौथू प्रखंड का पतलुका मध्य विद्यालय की अपनी अलग पहचान है. ये विद्यालय पूरी तरह से सीसीटीवी के निगरानी में है.

सीसीटीवी की निगरानी में होती है पढ़ाई

By

Published : Jun 13, 2019, 2:09 PM IST

रोहतास: बिहार में सरकारी स्कूलों का स्थिति क्या है यह हम सब जानते हैं. सरकारी स्कूलों की बदहाली से पूरा जिला वाकिफ है. ऐसे में जिले के तिलौथू प्रखंड का पतलुका मध्य विद्यालय प्राइवेट स्कूल को मात दे रहा है.

इस विद्यालय में CCTV की निगरानी में होती है पढ़ाई

विद्यालय में लगा है सीसीटीवी
रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के पतलुका मध्य विद्यालय की तस्वीर बिल्कुल हैरान कर देने वाली है. प्राइवेट स्कूलों में जो सुविधाएं मिलती है वह सारी सुविधाएं इस मध्य विद्यालय में भी मिलती है. यह विद्यालय पूरी तरह से सीसीटीवी के निगरानी में है. विद्यालय का प्रत्येक कमरा सीसीटीवी से लैस है.

स्कूल में चल रहे गतिविधियों पर पैनी नजर
लिहाजा प्रिंसिपल बच्चों और शिक्षकों पर ध्यान देते रहते हैं. प्रिंसिपल ने बताया कि गांव वालों के जिद्द से इस स्कूल में सीसीटीवी लगाया गया है. सीसीटीवी लगाने के पीछे का सबसे अहम मकसद था स्कूल में चल रहे गतिविधियों पर नजर रखना. पिछले 2 साल से कोई भी अधिकारी स्कूल की जांच में नहीं आए हैं.

पेश है रिपोर्ट

पतलूका मध्य विद्यालय की अलग पहचान

जाहिर है, स्कूल का रिकॉर्ड इतना बेहतर है कि अधिकारियों को भी इस पर पूरा भरोसा है. आमतौर पर देखा जाता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ना के बराबर ही होती है लेकिन पतलूका का यह मध्य विद्यालय लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बना चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details