बेगूसराय: पूरा नगर निगम इलाका भीषण जाम की गिरफ्त में है. जाम के कारण शहर के सभी मुख्य और सहायक सड़कों पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रहती है. प्रचंड गर्मी में रेंगती हुई गाड़ियों के बीच स्कूली बच्चों की गाड़ी, एम्बुलेंस और जरूरतमंद लोग कराहते रहते हैं.
घंटों जाम से लोग परेशान
बेगूसराय नगर निगम के इलाके में बेरोकटोक ई-रिक्शा के परिचालन और प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों के प्रवेश के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर के सभी मुख्य और सहायक सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं. काली स्थान चौक, ट्रैफिक चौक, हर हर महादेव चौक, स्टेशन चौक, पावर हाउस चौक, पटेल चौक आदि स्थानों पर घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं. जाम छुड़ाने के लिए न ट्रैफिक विभाग के लोग दिखते हैं और ना जिला पुलिस कर्मी.
प्रशासन मौन
जाम में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है. लोग अपने बल बूते पर जाम से निकलकर घर तक पहुंचते हैं. जाम में स्कूली गाड़ियां और एंबुलेंस घंटों फंसी रहती है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.