समस्तीपुर: जिले के रोसडा़ शहर में व्यवसायिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स कि ओर से आमजनों के लिए ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया है. इस ऑक्सीजन बैंक से गरीब और असहाय लोगों को मदद मिल सकेगी.
दीप प्रज्ज्वलित कर बैंक का शुभारंभ
ऑक्सीजन बैंक के खुलने से खासकर गरीब मरीजों को काफी सहायता मिलेगी. वैश्विक महामारी कोरोना से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस व्यवसाय संगठन की पहल से लोगों ने सराहना की. महावीर चौक स्थित मारवाड़ी विवाह भवन परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर ऑक्सीजन बैंक का विधिवत शुभारंभ किया.
लोगों को मिलेगी सहायता
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सीजन बैंक से लोगों को काफी सहायता मिलेगी. इससे गरीबों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सरकार के माध्यम जारी निर्देश पालन करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए बगैर मास्क वाले किसी भी ग्राहक के साथ कोई भी दुकानदार सामान की बिक्री न करें.
गरीबों को मुफ्त में कराया जाएगा उपलब्ध
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया ने कहा कि ऑक्सीजन बैंक से सिलेंडर किसी भी डॉक्टर के अनुसार पानी दिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि सिलेंडर रमेश गांधी के यहां उपलब्ध रहेगा. ऑक्सीजन लेते समय कंपाउंडर का साथ रहना जरूरी है. वहीं जमानत राशि के तौर पर 7500 रुपये जमा करना होंगा. यह सिलेंडर वापस करने के बाद जमानत राशि भी वापस कर दी जाएगी. चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से गरीब असहाय लोगों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.