बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

एक्शन मोड में CM नीतीश, कहा- मेरी दिलचस्पी सिर्फ काम करने में, चुनाव तक Disturb मत कीजिएगा - विधानसभा चुनाव 2020

नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ डेढ़ साल बचे है ऐसे में वह सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि चुनाव के तीन महीने पहले तक मुझे काम करने में दिलचस्पी है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 10, 2019, 2:44 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से लोक संवाद में लोगों की बातें सुनीं और फिर प्रेस कॉफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. नीतीश कुमार ने चुनाव की तैयारी के दौरान मीडिया या कहीं भी कोई राजनीतिक बात नहीं करने का आग्रह किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज के बयानों पर कहा कि चुनाव में जनता अपना फैसला सुना चुकी है. हमने बुनियाद और विचार से ना कभी समझौता किया है और ना ही करेंगे.


मुझे काम करने में दिलचस्पी : नीतीश कुमार
साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ डेढ़ साल बचे है ऐसे में वह सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि चुनाव के तीन महीने पहले तक मुझे काम करने में दिलचस्पी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

'केन्द्र सरकार को करनी चाहिए पहल'
मंत्रिमंडल में जेडीयू के नहीं शामिल होने पर बिहार के विकास पर प्रभाव पड़ने की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक ऐसे सभी पिछड़े राज्यों के विकास के लिए पहल की जानी चाहिए, जिससे ऐसे पिछड़े राज्यों को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details