पटना: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल भ्रम फैला रहा है. अपनी हार को छुपाने के लिए लगातार जदयू को महागठबंधन में आने का न्योता दे रहा है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. किस तरह से राजद के लोग हारने के बाद भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
'RJD का सूपड़ा साफ'
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर पर चढ़कर चुनाव प्रचार कर रहे थे. जनता ने उन्हें नकार दिया. ऐसे नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में किस तरह की बातें की हैं यह जनता ने सुना है. राज्य की जनता ने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर दी और राजद का सूपड़ा साफ हो गया.
'हार को छुपाने के लिए रच रहे षड्यंत्र'
आज राजद के नेता बयान वीर बन रहे हैं. बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, न्योता दे रहे हैं. ऐसे में वो कहीं ना कहीं अपनी हार को छुपाने के लिए षड्यंत्र रचने की कोशिश कर रहे हैं.
बयान देते बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद 'बिहार में NDA एकजुट'
आपको बता दें कि गिरीराज सिंह के ट्वीट आने के बाद बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच तल्खी बढ़ी है. राजद के कई नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी पार्टी में आने का आमंत्रण दे रहे हैं. इसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने महागठबंधन को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि राजद के नेता जो अभी कर रहे हैं वो उसमें कभी सफल नहीं होंगे. बिहार में एनडीए एकजुट है. यहां किसी की दाल नहीं गलने वाली.