बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

प्रचंड जीत का असर: पति ने पूछा- मोदी आया क्या?, पत्नी ने यही नाम रख दिया - उत्तर प्रदेश

मुस्लिम परिवार में जन्मे बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रखा गया है. मेनाज ने कहा कि उनके पति दुबई में रहते हैं. उन्होंने अपने पति को फोन किया. पति ने पूछा क्या नरेन्द्र मोदी जीत गए? इसलिए मैंने अपने बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रख दिया.

नरेन्द्र मोदी पर रखा नाम.

By

Published : May 25, 2019, 6:51 PM IST

पटना/गोंडा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला. पूरे देश ने मोदी को हाथों-हाथ उठा. उन्हें फिर से पीएम की कुर्सी पर बैठाने के लिए बहुमत दिया. जब 23 मई को रिजल्ट प्रकाशत हो रहा था तो पूरा देश शायद 'मोदी-मोदी' कर रहा था.

उत्तर प्रदेश में हुआ अनोखा वाक्या

देश ही नहीं विदेशों में भी मोदी नाम की धूम मची रही. लोग यही पूछ रहे थे कि आखिर भारत में कौन जीता? हम आपको एक ऐसा वाक्या बताते हैं जिसे सुनकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. ये वाक्या उत्तर प्रदेश के गोंडा का है.

जन्म लिया हुआ बच्चा.

बेटे का नाम रखा नरेन्द्र मोदी

दरअसल, मुस्लिम परिवार में जन्मे बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रखा गया है. मेनाज बेगम ने 23 मई को बेटे को जन्म दिया. मेनाज ने कहा कि उनके पति दुबई में रहते हैं. उन्होंने अपने पति को फोन किया. पति ने पूछा क्या नरेन्द्र मोदी जीत गए? इसलिए मैंने अपने बच्चे का नाम नरेन्द्र मोदी रख दिया.

'मोदी की तरह नाम कमाए बेटा'

मेनाज बेगम ने कहा कि मैं चाहती हूं कि नरेन्द्र मोदी की तरह ही मेरा बेटा आगे चलकर अच्छा काम करे. अपने जीवन में वह सफल रहे. कुल मिलाकर कहें तो कहीं मोदी के नाम पर कोई चायवाला दिनभर फ्री में चाय पिलाता है तो कोई मां अपने बेटे का नाम नरेन्द्र मोदी रख लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details