कटिहार: जिले में करीब 2दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया.ये आशियाना गरीबों का था. पीड़ितों का आरोप कि जमीन विवाद में पड़ोसी ने साजिश कर इस घटना को अंजाम दिया है. मामले में सात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
2 दर्जन से अधिक घर जलकर खाक
पूरा मामला जिले के कदवा थाना के सझेली गांव का है जहां आग में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. आग कैसे और किसने लगायी इसपर सस्पेंस बना हुआ है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में पीड़ितों के आशियाने को आग के हवाले कर दिया गया.
जमीन का कोई मालिकाना हक नहीं
पीड़ित ने बताया कि अशोक मेहता और अन्य कुछ लोग खेती के लिये जमीन पर हल जोतवा रहे थे. इसी दौरान इनलोगों ने ग्रामीणों से जमीन खाली करने की बात कही. पीड़ितों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उन्हें रहने की दिक्कत हो रही थी तो सभी लोग खाली पड़ी जमीन पर आकर बस गये और इसी को लेकर विवाद बढ़ गया.
7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
एससी-एसटी थानाध्यक्ष नारद राम ने बताया कि फिलहाल पीड़ितों के आवेदन पर अशोक मेहता समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. अनुसंधान के लिये पुलिस घटनास्थल का जायजा लेगी और जो भी कार्रवाई होगी वो की जायेगी.