पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 28 जून से शुरू होने वाला है. सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. लगभग 1 महीने तक चलने वाले इस सत्र में मुजफ्फरपुर में हो रहे बच्चों की मौत को लेकर विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इसे लेकर विपक्ष ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
28 जून से 26 जुलाई तक मॉनसून सत्र
लोकसभा चुनाव के कारण इस बार बजट सत्र छोटा हुआ था. लेकिन अब मॉनसून सत्र उस कमी की भरपाई करेगा. 28 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 26 बैठकें होंगी. बैठक में बिहार के 2019-20 के बजट के साथ हर विभाग के बजट पर चर्चा की जाएगी.
बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 28 जून से शुरू सरकार को घेरने की तैयारी
मुजफ्फरपुर मामले पर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करने लगे हैं. इधर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के बिहार से बाहर रहने पर सत्तापक्ष की ओर से तंज भी कसे जा रहे हैं.
चुनाव में हुई हार का सदन में कोई असर नहीं- मदन मोहन झा
वैसे तो विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. लेकिन मुजफ्फरपुर में हो रहे लगातार बच्चों की मौत पर विपक्ष सरकार की मुश्किलें ज्यादा बढ़ा सकती है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जबरदस्त हार हुई है और आरजेडी का तो पूरी तरह सफाया ही हो गया. हार के बाद महागठबंधन में एकजुटता भी नहीं दिख रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि दोनों सदनों में लोकसभा चुनाव में हुई हार का असर नहीं पड़ेगा.
मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस 'विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि सरकार पूरी तरह तैयार है. विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे. जो सही स्थिति है उसे सदन में रखेंगे. मुजफ्फरपुर और बिहार के कई जिलों में लू से कई मौतें हुई हैं. इस आपदा की स्थिति में विपक्ष को भी सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए. विपक्ष का हर तरह से सामना करने के लिए हम तैयार हैं.
विधानमंडल का सत्र कुछ इस प्रकार से होगा-
- 28 जून को प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश होगा. शोक प्रस्ताव भी पढ़ा जाएगा.
- 29 और 30 जून को शनिवार और रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.
- 1 और 2 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर चर्चा होगी.
- 3, 4 और 5 जुलाई को भी विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी.
- 6 और 7 जुलाई को शनिवार और रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.
- 8 जुलाई से 11 जुलाई तक विभिन्न विभागों के वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर चर्चा की जाएगी और उसे पास कराया जाएगा.
- 12 जुलाई को गैर-सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.
- 13 और14 जुलाई को शनिवार और रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.
- 15 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक विभिन्न विभागों के वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर चर्चा की जाएगी और फिर उसे पास कराया जाएगा.
- 20 और 21 जुलाई को शनिवार और रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.
- 22 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा की जाएगी.
- 23 जुलाई को सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर जवाब होगा.
- 24 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा.
- 25 और 26 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे.