बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना: योग दिवस की तैयारी जोरों पर, CM नीतीश सहित सभी मंत्री आमंत्रित

विश्व योग दिवस के मौके पर राजधानी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने सीएम सहित सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया है.

By

Published : Jun 18, 2019, 11:35 AM IST

सीएम सहित बिहार सरकार के सभी मंत्री आमंत्रित

पटना: विश्व योग दिवस 21 जून को है. पूरा देश इसे मनाता है. इसे लेकर बिहार में एक बार फिर से जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई है. विश्व योग दिवस के मौके पर पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग सरकार की ओर से ये आयोजन किया जाएगा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने इसकी जानकारी दी.

योग दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार आमंत्रित
मंत्री प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया है. जदयू के सभी नेता भी इस मौके पर आमंत्रित हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योग दिवस के सरकारी कार्यक्रम से हर बार दूरी बनाकर रखते हैं. पिछले साल बिहार में एनडीए की सरकार होने के बावजूद वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और ना ही उनके पार्टी के लोग ही शामिल हुए थे.

मंत्री प्रमोद कुमार से खात बातचीत

बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को आमंत्रण
इस बार कला संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री और जदयू नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होनें कहा कि योग में पार्टी पॉलिटिक्स नहीं होता है. सभी लोग शामिल होते हैं. राज्यपाल और बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि उस दिन कई लोगों का अपना निजी कार्यक्रम भी है. जो लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे उनके प्रति मंत्री जी विशेष रूप से आभार व्यक्त करेंगे.

कई जगहों पर होंगे कार्यक्रम
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भारत एक सांस्कृतिक विरासत है और पूरे विश्व ने इसे माना है. आने वाले समय में भारत विश्व पर राज करेगा. भारत का योग पूरी दुनिया में चर्चित है. मंत्री के अनुसार विश्व योग दिवस पर सभी जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और गांव स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details