औरंगाबाद:जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है. इन्हीं तैयारियों के क्रम में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी का गठन किया गया है. यह कमिटी चुनाव के दौरान पेड न्यूज, हेड कंटेंट, फेक न्यूज और एडवर्टिजमेंट पर नजर रखेगी.
मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. एमसीएमसी कोषांग के सदस्य सचिव, डीपीआरओ कृष्णा कुमार ने बताया कि इस कमिटी में डॉ. राजकुमार, सेवानिवृत चिकित्सा पदाधिकारी और औरंगाबाद को इंडिपेंडेंट व्यक्ति के तौर पर नामित किया गया है.
फेक न्यूज पर रहेगी नजर
इस कोषांग को सुचारू रूप से चलाने के लिए सूचना जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है. यहां विभिन्न समाचार चैनल पर चलाए जा रहे राजनीतिक एडवरटाइजमेंट पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए डेडीकेटेड पदाधिकारियों को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद और चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की पेड न्यूज, फेक न्यूज या अन्य आपत्तिजनक कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही ऐसा पाए जाने पर विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डॉ. प्रदीप कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जावेद इकबाल और सेवानिवृत चिकित्सा पदाधिकारी और डॉ. राज कुमार उपस्थित रहे.