बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

मनरेगा की पहल, पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए विशेष योजना की शुरूआत - पशु पालक

मनरेगा की ओर से चलाये जा रहे इन योजनाओं से पशुपालकों में काफी खुशी का माहौल है. अब तक करीब दो दर्जन पशु पालक इस योजना से लाभ उठआ चुके हैं.

पशुओं को स्वस्थ रखना के सरकार का उद्देश्य.

By

Published : May 30, 2019, 9:07 AM IST

सीतामढ़ी: जिला के कई प्रखंडों में इन दिनों पशु पालकों के लिए एक बेहतर योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत मनरेगा की ओर से पशुओं को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से सरकारी स्तर पर नाद, सेड और यूरिन टैंक का निर्माण कराया जा रहा है. इसका लाभ बेलसंड प्रखंड के कई गांव के पशुपालकों को भी मिला है.

मनरेगा की पहल
अब तक मनरेगा के तहत करीब दो दर्जन पशु पालक लाभान्वित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों के पास पशुओं की साफ सफाई के लिए कोई भी संसाधन मौजूद नहीं हुआ करता था. नतीजा पशु गंदगी के बीच रहने के कारण अक्सर बीमार हो जाया करता थे.

पशु पालकों को मिल रहा लाभ
इस मामले पर पहल करते हुए सरकार ने यह योजना चलाई है ताकि पशुपालक साफ सफाई के बीच अपने पशुओं का पालन कर सकें. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक पशु पालकों को इस योजना का लाभ दिया जा सके. अब तक प्रखंड के तकरीबन करीब 24 पशुपालकों को इसका लाभ मिला है चुका है.

पशु पालकों के लिए बेहतर योजना की शुरूआत

पशु पालकों के लिए दो तरह की योजना
मनरेगा के तहत पशु पालकों के लिए दो तरह की योजना है. पहली योजना के तहत बिना सेड वाले यूरिन टैंक, नाद और फर्श का निर्माण कराना है. इसके लिए विभाग की ओर से ₹46000 अनुदान पशु पालकों को दिया जाता है.

₹72000 का पशुपालकों को मिलेगा अनुदान
दूसरी योजना के तहत पशुपालकों को ₹72000 का अनुदान दिया जाता है जिसमें सेड वाला सिस्टम नाद, यूरिन टैंक और फर्श का निर्माण कराना पड़ता है.

पशुपालकों में खुशी का माहौल
सरकारी स्तर पर इस योजना के तहत जो लाभ पशु पालकों को दिया जा रहा है उससे पशुपालक बेहद खुश हैं और इस योजना की पूरा प्रशंसा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details