सीतामढ़ी: जिला के कई प्रखंडों में इन दिनों पशु पालकों के लिए एक बेहतर योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत मनरेगा की ओर से पशुओं को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से सरकारी स्तर पर नाद, सेड और यूरिन टैंक का निर्माण कराया जा रहा है. इसका लाभ बेलसंड प्रखंड के कई गांव के पशुपालकों को भी मिला है.
मनरेगा की पहल
अब तक मनरेगा के तहत करीब दो दर्जन पशु पालक लाभान्वित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों के पास पशुओं की साफ सफाई के लिए कोई भी संसाधन मौजूद नहीं हुआ करता था. नतीजा पशु गंदगी के बीच रहने के कारण अक्सर बीमार हो जाया करता थे.
पशु पालकों को मिल रहा लाभ
इस मामले पर पहल करते हुए सरकार ने यह योजना चलाई है ताकि पशुपालक साफ सफाई के बीच अपने पशुओं का पालन कर सकें. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक पशु पालकों को इस योजना का लाभ दिया जा सके. अब तक प्रखंड के तकरीबन करीब 24 पशुपालकों को इसका लाभ मिला है चुका है.