मोतिहारी: बच्चों के लिए जानलेवा बनी एईएस को लेकर पूर्वी चंपारण जिला को डेंजर जोन में रखा गया है. मुजफ्फरपुर से सटे सीमा क्षेत्र के प्रखंड इस बीमारी से ज्यादा प्रभावित हैं. जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट रहने का दावा कर रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीमारी की जानकारी होने के बावजूद इसके लक्षण और बचाव के तरीके की जानकारी का अभाव है.
लोगों में जानकारी का है अभाव
एईएस से जिले में मचे तांडव से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अनभिज्ञ नहीं हैं. लेकिन उनके बीच जागरुकता का अभाव है. इस बीमारी के क्या लक्षण है और इस बीमारी से अपने बच्चों को कैसे बचाया जाए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज की व्यवस्था से अनभिज्ञ लोग प्राईवेट नर्सिंग होम में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं.