बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

कैमूर: कई संगीन मामलों का आरोपी और गिरोह का मास्टरमाइंड 28 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे - murder

कैमूर पुलिस ने सालों से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. हत्या, लूट और डकैती जैसे कई मामलों में इसकी संलिप्तता बताई जा रही है.

पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है

By

Published : Jul 2, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:54 PM IST

कैमूर:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती, लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. लंबे अर्सो से पुलिस को इसकी तलाश थी. गिरोह के मुख्य सरगना सहित अबतक कुल 3 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं. अन्य के लिए छापेमारी जारी है.

पुलिस को मिली सफलता
मामले की जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पटना मुख्यालय के आदेश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डकैती के मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान अन्तरराज्यीय डकैती, हत्या और लूट करने वाले गिरोह के सरगना कवीन्द्र कोहार उर्फ कवीन्द्र प्रजापति के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद उसे भभुआ के वार्ड नंबर 1 से गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते एसपी

कई सालों से था फरार
आपको बता दें कि 30 अक्टूबर 2018 को रामगढ़ नुआंव पथ पर सूर्यपुरा गांव के पास बक्सर निवासी राजेश राम की बोलेरो को इस गिरोह ने लूट लिया था और ड्राइवर को बांधकर खेत मे फेंक दिया था. पुलिस ने 2 दिन पहले मामले का उद्भेदन किया था और गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरोह का मुखिया सरगना 28 वर्षों से फरार चल रहा था.

रोहतास जिले का रहने वाला है अपराधी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रोहतास जिले के परसथुआ का मूल रूप से निवासी है. ये अधिकांश घटनाओं को परसथुआ के 20 किलोमिटर के दायरे में अंजाम देता था और अपना नाम और पता बदल कर भभुआ में रहता था. गिरफ्तार अपराधी के गिरोह ने यूपी में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

पुलिस को देख तालाब में कूदा मास्टरमाइंड
एसपी ने बताया कि सूचना के बाद जैसे ही पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची वो पुलिस को देख छत से घर के पीछे तालाब में कूद गया. पुलिस ने अपराधी को पहले से ही चारों तरफ से घेर लिया था. सभी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात थे. मास्टरमाइंड को तालाब में कूदते देख पुलिसकर्मियों ने भी छलांग लगा दी और अपराधी को दबोच लिया.

Last Updated : Jul 2, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details