बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

खगड़िया: पाकिस्तान की फायरिंग में मो. जावेद शहीद, भाई बोले- शहादत के लिए हम भी तैयार - भारतीय सेना

मोहम्मद जावेद के बड़े भाई का कहना है कि यदि पाकिस्तान से लोहा लेने के लिए हम पांचों भाई को शहीद भी होना पड़ेगा तो कोई गम नहीं है.

मोहम्मद जावेद

By

Published : Jun 11, 2019, 10:19 AM IST

खगड़िया : जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में मोहम्मद जावेद अली शहीद हो गए. शहीद सेना जवान खगड़िया जिला के रहने वाले थे. शहीद जवान भारतीय सेना में कार्यरत थे और पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग की चपेट में आ गए थे.

'हम पांचो भाई हैं तैयार'
मोहम्मद जावेद की शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जावेद के दोस्तों को उनकी शहादत पर गर्व है. उनका कहना है कि वह शुरु से ही काफी बहादुर था. जावेद छह भाई थे. उनके बड़े भाई का कहना है कि यदि पाकिस्तान से लोहा लेने के लिए हम पांचों भाई को शहीद भी होना पड़ेगा तो कोई गम नहीं है.

शहीद जावेद के भाई का बयान.

25 ग्रेनेडियर रेजिमेंट के 93 बटालियन के थे जवान
बता दें कि शहीद जावेद जम्मू कश्मीर में 25 ग्रेनेडियर रेजिमेंट के 93 बटालियन के जवान थे. ईद में छुट्टी नही मिलने की वजह से जावेद घर नहीं आ सके थे. उन्होंने कल सुबह ही अपनी मां और पत्नी से फोन पर बात कर घर का हालचाल जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details