भागलपुर: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े हॉस्पीटल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का ओपीडी जूनियर डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है. ऐसे में गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का यहां समुचित इलाज नहीं हो पाता है. शहर के सभी नामी-गिरामी डॉक्टरों में से ज्यादातर डॉक्टर इसी अस्पताल में पदस्थापित हैं, लेकिन अस्पताल की ड्यूटी से ज्यादातर डॉक्टर नदारद ही रहते हैं.
जूनियर डॉक्टरों के भरोसे अस्पताल
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की हालत बद से बदतर हो गई है. सूबे की सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के चाहे लाख दावे करती हो, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर सरकार के सारे दावे खोखले दिखने लगते हैं. जिले के आलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी आए हुए मरीजों को जूनियर डॉक्टर ही देखते हैं. बिना समुचित इलाज के कई मरीजों की मौत भी हो जाती है.