बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

'चमकी बुखार पीड़ितों से मिलने जाओ तो लोग कहते हैं नौटंकी' - बिहार न्यूज

पासवान ने 20 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे.

रामविलास पासवान

By

Published : Jun 29, 2019, 12:26 PM IST

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण कई बच्चों की मौत हो गई. जिस पर सवाल पूछा गया तो रामविलास पासवान ने कहा, 'अगर कोई अस्पताल जाता है तो आप लोग इसे नौटंकी बताते हो और कोई नहीं जाता तो आप कहते हो क्यों नहीं गए? जो भी करने की जरूरत है वो हम मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर कर रहे हैं.'


दरअसल, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की चपेट में आने से सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है. लेकिन मंत्री जी अब तक वहां नहीं पहुंचे हैं. उपर से तर्क भी ऐसी देते हैं जो गले से नीचे उतरती ही नहीं है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. चमकी बुखार से अब तक 190 बच्चे दम तोड़ चुके हैं. वहीं, इससे ग्रसित सात नए मरीजों को भर्ती कराया गया है.

रामविलास पासवान


बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए पासवान
बता दें कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान को शुक्रवार को बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. किसी अन्य उम्मीदवार की अनुपस्थिति में शुक्रवार को अपरान्ह तीन बजे नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद पासवान को निर्वाचित घोषित किया गया.

हाजीपुर से आठ बार जीतकर पहुंचे हैं संसद
बिहार विधानसभा सचिव बटेश्वरनाथ पांडे ने कहा कि कोई औपचारिक चुनाव नहीं होगा. पासवान ने 20 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे.
पासवान ने 2019 में बिहार के हाजीपुर की पारंपरिक सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उन्होंने 10 संसदीय चुनाव लड़े हैं और हाजीपुर से आठ बार जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details