बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

बिहार कैडर के IAS साकेत कुमार होंगे अमित शाह के PS, मधुबनी के हैं रहने वाले - डॉन बॉस्को स्कूल

मधुबनी के रहने वाले साकेत कुमार को देश के गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव(PS) बनाया गया है. हाल तक वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव थे.

साकेत कुमार.

By

Published : Jun 7, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार कैडेट के आईएएस ने हर जगह अपना परचम लहराया है. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है आईएएस साकेत कुमार का.

मधुबनी के रहने वाले साकेत कुमार को देश के गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव(PS) बनाया गया है. हाल तक वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव थे. बिहार कैडर के 2009 बैच के यह आईपीएस 2018 से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इससे पहले वह भवन निर्मान विभाग में अपर सचिव रह चुके हैं.

मघुबनी और दिल्ली में की है पढ़ाई
मधुबनी के रहने वाले साकेत के पिता सतीश मिश्रा वहीं के एक कॉलेज में प्रोफेसर हुआ करते थे. साकेत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई डॉनबास्को मधुबनी व मॉडल स्कूल दिल्ली से की है. इसके बाद दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से ग्रैजुएशन और पीजी की पढ़ाई की. उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा था कि दूसरी प्रयास में ही उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की. वह भी 13 वां स्थान प्राप्त कर.


बिहार में कर चुके हैं अच्छे कार्य
साकेत बांका और खगड़िया के डीएम रह चुके हैं. जबकि वैशाली में एसडीओ और समस्तीपुर में डीडीसी का पद संभाल चुके हैं. बेहतर काम करने के लिए हमेशा उनकी प्रशंसा होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details