बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कार्यपालक सहायकों की बहाली पर रोक - ईटीवी भारत बिहार

पटना हाईकोर्ट ने सारण जिला में डीएम के द्वारा की जा रही कार्यपालक सहायकों की बहाली पर रोक लगा दी है. अब इस मामले पर 8 जुलाई को फिर सुनवाई की जाएगी.

पटना हाई कोर्ट.

By

Published : Jun 4, 2019, 1:55 PM IST

पटना: हाईकोर्ट ने सारण जिला में डीएम के द्वारा की जा रही कार्यपालक सहायकों की बहाली पर रोक लगा दी है. साथ ही पटना हाईकोर्ट ने 8 जुलाई तक जबाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है.

'अवैध रुप से बहाली प्रक्रिया जारी'
जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने इस मामले पर सुनवाई की. कोर्ट को बताया गया कि कार्मिक व प्रशासनिक विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन डीएम नहीं कर रहे हैं. उनका कहना था कि परीक्षा ले कर पास हुए उम्मीदवारों का बने पैनल को नजरअंदाज कर अवैध रुप से बहाली प्रक्रिया जारी है.

'8 जुलाई को फिर सुनवाई'
इससे पहले भी हाई कोर्ट ने पैनल से बहाली करने का आदेश दिया है. उनका कहना था कि ऊपर के पैनल से बहाली होगी और नीचे से नए उम्मीदवारों का नाम जुड़ते जाएगा. लेकिन सारण डीएम मनमानी तरीके से नए लोगो को बहाली में शामिल कर रहे हैं. अब इस मामले पर 8 जुलाई को फिर सुनवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details