पटना: भवन निर्माण विभाग अब अस्पताल निर्माण और रख रखाव का काम नहीं करेगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल निर्माण और मेंटेनेंस का काम अब स्वास्थ्य भवन निगम द्वारा किया जाएगा.
अब स्वास्थ्य भवन निगम करेगा अस्पताल निर्माण और मेंटेनेंस का काम - दीपक कुमार
सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल के मेंटेनेंस का काम इस वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण विभाग करेगा. अगले वित्तीय वर्ष से सभी अस्पतालों के मेंटेनेंस का काम स्वास्थ्य भवन निगम द्वारा किया जाएगा.
अब स्वास्थ्य भवन निगम करेगी अस्पताल का निर्माण
बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के मेंटेनेंस का काम स्वास्थ्य भवन निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा. बाकी सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल के मेंटेनेंस का काम इस वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण विभाग करेगा. अगले वित्तीय वर्ष से सभी अस्पतालों के मेंटेनेंस का काम स्वास्थ्य भवन निगम द्वारा किया जाएगा.
बैठक में फसल बुआई पर चर्चा
आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मुख्य सचिव ने फसल बुआई और पेयजल की समस्या को लेकर कई निर्देश दिए. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बैठक में बारिश की भी समीक्षा की गई. इस दौरान बताया गया कि अगले एक सप्ताह तक हल्की फुल्की बारिश होगी. वर्तमान में खेतों में बिचड़ा लगाने का काम चल रहा है. 1 सप्ताह के बाद ही सरकार किसी नतीजे पर पहुंच पाएगी.