बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता नगर पंचायत झंझारपुर, चारों तरफ लगा है गंदगी का अंबार - garbage

नगर पंचायत झंझारपुर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. नाले की साफ सफाई नहीं होने से बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है.

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता नगर पंचायत झंझारपुर

By

Published : Jun 10, 2019, 11:13 AM IST

मधुबनी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन बिहार के कुछ जगहों पर इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है. ताजा मामला मधुबनी जिले के नगर पंचायत झंझारपुर का है जहां कचरे का अंबार लगा हुआ है.

कूड़ा करकट का लगा ढेर
मधुबनी जिला के नगर पंचायत झंझारपुर में कूड़ा करकट का ढेर लगा हुआ है. यहां साफ सफाई के नाम पर प्रशासन लाखों रुपए महीने खर्च करता है, फिर भी गंदगी का ढेर जहां-तहां पड़ा हुआ है. गंदी बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दुर्गंध की वजह से महामारी फैलने की संभावना बढ़ गई है.

चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार

सफाई के नाम पर खानापूर्ति
स्थानीय लोगों का कहना है कि साफ सफाई का काम सिर्फ कागज के पन्नों तक सिमट कर रह गया है. जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हर जगह, हर गली कस्बे में गंदगी ही नजर आएगी. सफाई के नाम पर प्रशासन महज खानापूर्ति करती है.

मामले की होगी जांच
इस बाबत नगर पंचायत के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सही पाए जाने पर सफाई के लिए बहाल की गई है, एजेंसियों को निरस्त किया जाएगा और नई एजेंसी की नियुक्त की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details