जहानाबाद: जिले के काको थाने के बंधुचक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए बारात के जनवासे में बम ब्लास्ट से चार बरातियों की मौत हो गयी. जबकि दूल्हे के पिता, जीजा के अलावा कई अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ब्लास्ट के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
जहानाबाद : शादी समारोह में बम ब्लास्ट, 4 बारातियों की मौत - पटाखे
काको थाने क्षेत्र के बंधुचक गांव में शादी थी. बारात पटना के मूरका-बेलदारीचक गांव से आयी थी. रात्रि करीब तीन बजे जनवासे में दूल्हे के लिए लगी फोल्डिंग के पास जोरदार विस्फोट हुआ. इसमें कई बाराती घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान 4 की मौत हो गई.
कांसेप्ट इमेज
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि पीएमसीएच में इलाज के दौरान दो अन्य घायल बरातियों ने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि काको थाने क्षेत्र के बंधुचक गांव निवासी हीरालाल विंद की पुत्री की शादी थी. बारात पटना के मूरका-बेलदारीचक गांव से आयी थी. रात्रि में नाच-गाने का दौर चल रहा था. इस नाच गाने में बराती और सराती दोनों पक्ष के लोग शामिल थे. तभी रात्रि करीब तीन बजे जनवासे में दूल्हे के लिए लगी फोल्डिंग के पास जोरदार विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कई लोग जख्मी हो गए. इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही थी कि बरात पक्ष द्वारा लाये गये पटाखे में हुए धमाके से यह घटना हुई है.