किशनगंज: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता के साथ सोमवार को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी और सदर एसएचओ श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में हुआ. इस बैठक में लोगों ने किशनगंज को इस महमारी से बचाने के लिए एक बार फिर कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की. साथ ही किशनगंज बाजार में भीड़-भाड़ को रोकने के लिए दुकानों को खोलने का समय निर्धारित करने की मांग की.
नहीं होगी कांवर यात्रा
कोरोना महामारी के कारण इतिहास में पहली बार सावन माह में भूतनाथ गोशाला शिवधाम में होने वाला श्रावणी महोत्सव रद्द किया गया है. साथ ही सावन के पहली सोमवार को जिले के सभी शिवालयों के कपाट बंद रहे और भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक नहीं कर पाए और न ही ओदराघाट से भूतनाथ गोशाला शिवधाम तक 14 किमी होने वाली कांवड़ यात्रा हो सकी.
सभी शिवालयों के कपाट बंद
किशनगंज में कोविड-19 तेजी से अपना पांव पसार रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन के आग्रह पर मंदिर कमिटियों ने सावन में मदिर बंद रखने का निर्णय लिया. मंदिर बंद होने से भक्त मायूस दिखे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना को देखते हुए जो निर्णय लिया गया है, वह पूरी तरह सही है. मनोरंजन क्लब शिवमंदिर, थीरानी धर्मशाला शिवमंदिर, उत्तरपाली शिवमंदिर, पश्चिमपाली शिवमंदिर,सुभाषपल्ली शिवमंदिर, लाइन पाड़ा शिवमंदिर, डेमारकेट शिवमंदिर सहित सभी शिवालयों के कपाट बंद रहे.