बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

नालंदा: बाढ़ को लेकर प्रशासन ने की बैठक, DM बोले- हम तैयार हैं - meeting

नालंदा प्रशासन बरसात के मौसम को लेकर काफी अलर्ट है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बाढ़ को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

नालंदा

By

Published : Jun 25, 2019, 3:40 PM IST

नालंदा: जिला प्रशासन इस बार बाढ़ को लेकर काफी अलर्ट है. जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विकास कार्यो की समीक्षा के लिए कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बाढ़ को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया.

डीएम योगेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में तकनीकी और सिविल पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक किया गया. बरसात के मौसम से पहले सभी निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और तटबंध का निरीक्षण बाढ़ प्रमंडल अधिकारी ने कर ली है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

डीएम योगेन्द्र सिंह का बयान

डीएम ने दिए कई निर्देश
बिहारशरीफ स्थित हरदेव भवन में सोमवार को जिला प्रशासन ने बैठक की. इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इसमें पथ निर्माण के कार्यो को जल्द करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही भू-जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बाढ़ की तैयारी, बांध का सुदृढ़ीकरण और सिंचाई योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details