बेगूसराय:जिले में चमकी बुखार से अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है. कई बच्चे इस बीमारी से अभी भी ग्रसित हैं. हालांकि डीएम ने सिरे से इन सभी बातों को खारिज कर दिया है. डीएम राहुल कुमार के अनुसार जिले में अब कुल 11 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित हैं. एक बच्चे की मौत की पुष्टि की गई है. बीमार 11 बच्चों में से 6 बच्चों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है और दो को बेहतर इलाज के लिए जिले से बाहर हायर सेंटर भेजा गया है.
जिलाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण
बेगूसराय में कल रात जिलाधिकारी राहुल कुमार अपने अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम राहुल कुमार ने वार्ड की व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीमार बच्चों की स्थिति का जायजा लिया और उनके परिजनों से इस संबंध में पूछताछ की.