बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

रामविलास पासवान की पार्टी LJP में टूट, बागी बनाएंगे नया मोर्चा - बिहार न्यूज

कई वरिष्ठ नेता पार्टी हाईकमान से नाराज हैं. लोजपा के कुछ नेताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर भी असंतोष जताया था.

राम विलास पासवान.

By

Published : Jun 13, 2019, 1:54 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा में फूट पड़ गई है. पार्टी के पूर्व सांसद समेत कई नेताओं ने पार्टी छोड़ नया मोर्चा बना लिया है. इस मोर्चे में पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव समेत सत्यानन्द शर्मा समेत कई नेता और पदाधिकारी शामिल हैं.

पार्टी हाईकमान से नाराज हैं वरिष्ठ नेता
खबरों की माने तो लोजपा के कई वरिष्ठ नेता पार्टी हाईकमान से नाराज हैं. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सत्यानंद वर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल है. सत्यानंद शर्मा की माने तो वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह समेत कई नेता नाराज हैं और नया मोर्चा बनाने की घोषणा जल्द करेंगे, जिसका नाम 'लोजपा सेक्युलर' होगा.

डिजाइन फोटो.

टिकट बंटवारे को लेकर भी असंतोष
खबरों की माने तो लोजपा के कुछ नेताओं ने तो टिकट बंटवारे को लेकर भी असंतोष जताया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव में एलजेपी ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिनमें वैशाली, खगड़िया, नवादा, जमुई, हाजीपुर और समस्तीपुर शामिल हैं. एलजेपी ने इन सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details