भागलपुर:जिले में मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव में डीआईजी सुजीत कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुजीत कुमार नगर निगम कार्यालय में बने मतदान केंद्र में दोपहर बाद करीब 3:00 बजे मतदान करने पहुंचे. मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी ने डीआईजी से कोविड के नियमों का अनुपालन करवाते हुए मतदान करवाया.
भागलपुर: DIG ने किया मतदान, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिले में दूसरे चरण के चुनाव में डीआईजी ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट मोड में है, जिससे कोई घटना न घटित हो सके.
चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान कहीं से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया की गई. सभी जगह पुलिस मुस्तैदी से डटे हुए थे.
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
डीआईजी ने कहा कि मतदान में सुबह से लोगों की भीड़ देखी गई थी. इस दौरान मतदाता काफी उत्साहित देखे गए. मतदान केंद्र पर भी अच्छी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करनो की अपील की. वहीं डीआईजी ने मतदान करने से पहले नाथनगर, भागलपुर और पीरपैंती के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.