पटना : राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि देर से अस्पताल पहुंचना मौत का प्रमुख कारण रहा है. हीट वेब और दिमागी बुखार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने यह बात कही.
बोले मुख्य सचिव दीपक कुमार-'देर से अस्पताल पहुंचना मौत का प्रमुख कारण' - पटना
सीएम नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर दौरे के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने संवाददाताओं को संबोधत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था से हमलोग संतुष्ट हैं.
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दीपक कुमार.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर दौरे के बाद दीपक कुमार ने यह बात कही. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे.
संवाददाता सम्मेलन में क्या कहा दीपक कुमार ने :-
- 'सीएम नीतीश कुमार SKMCH में हर बेड पर गए'
- 'अभिभावकों ने सीएम से कोई शिकायत नहीं की है'
- 'अस्पतालों की व्यवस्था से हमलोग संतुष्ट हैं'
- 'सीएम नीतीश कुमार SKMCH में हर बेड पर गए'
- 'अभिभावकों ने सीएम से कोई शिकायत नहीं की है'
- 'अस्पतालों की व्यवस्था से हमलोग संतुष्ट हैं'
- 'बच्चों को खाली पेट न सुलाएं, अभिवावक ध्यान रखें'
- 'देर से अस्पताल पहुंचना मौत का प्रमुख कारण बना'
- 'मरीजों को प्राइवेट वाहन से लाने पर 400 रुपए मदद'