बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

बक्सर जिले में अपराध बेकाबू, लगातार अलग-अलग जगह मिल रहीं फेंकी हुई लाशें - Dead body of a youth found on the banks of river Ganga

जिले में में हत्या के मामलो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाशें बरामद हो रहीं है. इस सप्ताह की बात करें तो अभी तक पुलिस को अलग-अलग जगह से 4 लाशें बरामद हो चुकी है.

Buxar
जिले में लगातार अलग-अलग जगह से मिल रहीं फेंकी हुई लाशें

By

Published : Aug 31, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 6:38 PM IST

बक्सर: जिले में हत्या के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाशें बरामद हो रहीं हैं. इस कड़ी में सोमवार को भी जिले के डेरा थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे ग्रामीणों ने एक युवक शव देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बक्सर जिल में पिछलें एक सप्तहा में हुई 4 लोगों की हत्या

वहीं, इस सप्ताह की बात करें तो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के पास से एक रिटायर्ड फौजी का शव संदिग्घ अवस्था में पाया गया था. वहीं, अभी चार दिन पहले ही जासो रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक के किनारे एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी. इसके अलावा अभी बीते रविवार को भी इटाढ़ी थाना क्षेत्र में खतीबा पुल के पास से एक महिला का शव ठोरा नदी में तैरते मिला था, तो वहीं आज भी तिलकराय के हाता थाना क्षेत्र में केशोपुर के पास गंगा नदी में एक युवक का शव तैरता पाया गया है.

नदी में महिला का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

गौरतलब हो कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खतीबा गांव के पास ठोरा नदी से बीते रविवार को एक महिला का शव बरामद होने से कल पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. नदी में शव को तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया था, साथ ही पुलिस मामले कि जांच में जुट गई थी.

बक्सर जिले में अपराध बेकाबू

परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

वहीं, महिला की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव की गीता देवी के रूप में हुई थी, जिनकी शादी डुमरांव थाना क्षेत्र के दहीगना गांव में हुई थी. वहीं, महिला के मायके वालों ने बताया कि 28 तारीख को डुमराव थाना में महिला की लापता होने की सूचना दी गई थी. मृतका के भाई ने बताया कि दहेज में ससुराल पक्ष द्वारा बाइक की मांग की जा रही थी, जिसे नहीं चुकाने पर महिला की हत्या कर दी गई है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details