बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

जमुई: डीएम के आदेश की अवहेलना, अवैध मकान का निर्माण धड़ल्ले से जारी - co

गैरमजरूआ रास्ते पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. यहां अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है. मामले पर अंचलाधिकारी ने कहा है कि तय तारीख के अंदर उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा लिया जाएगा.

अवैध मकान का निर्माण धड़ल्ले से जारी

By

Published : Jun 25, 2019, 9:12 PM IST

जमुई: जिले में डीएम के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. खैरा प्रखंड के गोपालपुर में आम गैरमजरूआ रास्ते पर अवैध मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इतना ही नहीं रास्ते के बगल में बने एक निजी मकान के निकास को भी दीवार देकर जबरन बंद कर दिया गया है.

डीएम के आदेश की अवहेलना
अवैध निर्माण को लेकर पीड़िता विद्योत्मा देवी ने लोक जन शिकायत निवारण में अपील की. मामले पर सुनवाई कर जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश भी दिया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. डीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए अंचलाधिकारी ने मामले को महीनों दबाए रखा और धड़ल्ले से अवैध मकान का निर्माण होता रहा.

पेश है रिपोर्ट

पीड़िता ने लगाई गुहार
अवैध निर्माण होता देख परिवादी विद्योत्मा देवी ने अंचलाधिकारी से लेकर खैरा थाने तक का चक्कर लगाया और अवैध निर्माण रूकवाने की गुहार लगाई. लेकिन किसी ने एक न सुनी. इस बावत उन्होनें जमुई पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

28 जून को होगी सुनवाई
कुछ दिनों बाद पीड़िता को सीओ के द्वारा सूचना दी गई कि उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा दिया गया है. तब पीड़िता ने अवैध निर्माण का फोटोग्राफ अधिकारियों को दिखाया. अधिकारियों ने साक्ष्य को सही ठहराया है. 15 दिनों के अंदर उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात कहीं गई है. अगली सुनवाई जिला पदाधिकारी के समक्ष 28 जून को होगी. इस दौरान पीड़िता और अंचलाधिकारी को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details