बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

मोदी मंत्रिमंडल से नीतीश की दूरी पर कांग्रेस की भविष्यवाणी- 'बिहार में NDA होगा दो फाड़' - congress mla

बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए दो फाड़ होगा.

संजय तिवारी, विधायक, कांग्रेस

By

Published : May 31, 2019, 3:10 PM IST

बक्सर: प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतने के बाद भी मोदी मंत्रिमंडल से नीतीश कुमार की दूरी पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. मोदी मंत्रिमंडल से नीतीश कुमार की दूरी पर बक्सर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जो एनडीए की जीत हुई है उसमें नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है.

'अहंकार में है NDA'
मुन्ना तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार के 15 प्रतिशत वोट के बदौलत ही एनडीए को ये सफलता मिली है. उसके बाद भी नीतीश कुमार को मंत्रिमंडल से दूर रखना मोदी सरकार के अहंकार का परिचय है. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए दो फाड़ हो जाएगी.

बयान देते कांग्रेस विधायक

राजनीतिक खिचड़ी पकनी शुरू
गौरतलब है कि बिहार में 40 में से 39 सीटों पर एनडीए को जीत मिलने के बाद भी मोदी मंत्रिमंडल से नीतीश कुमार की दूरी पर बिहार में राजनीतिक खिचड़ी पकनी शुरू हो गयी है. राजनीतिक पार्टियों की मानें तो नीतीश कुमार 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को छोड़कर किसी नए गठबन्धन के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details