भागलपुर:जिले में कानून के रखवाले ही कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल मौका था बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के मतों की गिनती का. मतों की गिनती भागलपुर पुलिस लाइन में हो रही थी. गिनती में धांधली को लेकर चुनाव लड़ रहे दो गुट आपस में भिड़ गये.
भागलपुर: पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव की गिनती के दौरान दो गुटों में झड़प - bihar police men's association
भागलपुर में पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के गिनती के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई. आरोप लगाया गया कि गिनती में धांधली की जा रही है. हालांकि सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सिरे से नकारा है.
गिनती में धांधली को लेकर झड़प
दोनों गुटों में जमकर गाली-गलौज हुई. सभी एक-दूसरे को जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. हंगामा बढ़ता देख मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सिपाही मेंस एसोसिएशन का चुनाव हो रहा है. इसी को लेकर थोड़ी बकझक हो रही थी.
'निष्पक्ष तरीके से हो रही काउंटिंग'
उन्होंने कहा कि यहां कोई विवाद नहीं हुआ है. विवाद होगी तो जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है. गिनती के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं आई है. यहां पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी और दंड पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. साथ ही वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव की गिनती निष्पक्ष तरीके से कराई जा रही है. किसी को कोई शिकायत नहीं रहेगी.